30 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी हाथरस का प्रोफेसर गिरफ्तार

हाथरस। शहर के प्रतिष्ठित बागला डिग्री कॊलेज में तीस छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी भूगोल विभाग के प्रोफेसर रजनीश को हाथरस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे में हाईकोर्ट से स्टे ऒर्डर लेने के लिए गया हुआ था।

Mar 20, 2025 - 14:14
 0
30 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी हाथरस का प्रोफेसर गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में प्रोफेसर रजनीश।

-हाथरस पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट से स्टे ऒर्डर लेने की फिराक में था

एक सप्ताह पहले यह मामला तब उजागर हुआ था जब राष्ट्रीय महिला आयोग के आदेश पर हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की थी। पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद प्रोफेसर फरार हो गया था। उसके मोबाइल में छात्राओं से संबंधित 59 वीडियो थे, जिन्हें उसने डिलीट कर दिया था। बाद में पुलिस ने डेटा रिकवर कराकर ये वीडियो हासिल किए थे।

इस मामले में हाथरस गेट कोतवाली थाने के एक दरोगा ने ही अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कराया था क्योंकि कोई पीड़ित छात्रा सामने नहीं आ रही थी। यह मामला भी तब खुला जब एक छात्रा ने कुछ वीडियो के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की थी। यह छात्रा लम्बे समय से कॊलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, अन्य अधिकारियों, पीएमओ और सीएमओ तक शिकायतें भेज चुकी थी, लेकिन प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की दखल के बाद पुलिस एक्टिव हुई। यह तथ्य सामने आने के बाद कि प्रोफेसर रजनीश के मोबाइल से 59 वीडियो मिले हैं, समूचे हाथरस में सनसनी थी। पुलिस कप्तान ने प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थीं। ये टीमें प्रोफेसर की तलाश में लगी हुई थीं। प्रोफेसर के प्रयागराज में होने की सूचना मिलने पर एसओजी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम प्रयागराज जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इस प्रोफेसर को हाथरस ला चुकी है। इससे पूछताछ की जा रही है। प्रोफेसर की कारनामों की हाथरस में हर ओर चर्चा है।

SP_Singh AURGURU Editor