क्या योगी को पीछे छोड़ दिया बृजेश पाठक ने? सदस्यता के मामले में डिप्टी सीएम के समर्थकों ने जारी की है टॉप टेन विधायकों की लिस्ट
आगरा। भाजपा के अन्तःपुर में आज सुबह से ही इस बात को लेकर एक दूसरे से सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या वाकई पार्टी के सदस्यता अभियान में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पीछे छोड़ दिया है।
यह चर्चा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से जुड़े सारस्वत द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्ट के बाद शुरू हुई है। राहुल सारस्वत ने अपनी पोस्ट में यूपी के उन दस विधायकों के नाम बताए हैं जो सदस्यता के मामले में टॉप टेन में शामिल हैं। ब्रजेश पाठक के अन्य समर्थकों ने भी यह सूची जारी की है।
राहुल सारस्वत द्वारा सदस्यता के मामले में पोस्ट की गई टॉप 10 विधायकों की लिस्ट में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का नाम सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीसरे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं विधायक पंकज सिंह का नाम बताया गया है।
इस पोस्ट से कार्यकर्ताओं के बीच में यह संदेश गया है कि सदस्यता के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पीछे छोड़ दिया है। कार्यकर्ता एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या यह हकीकत है? हालांकि यह सामान्य बात गई, लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम के नाम होने से यह पोस्ट चर्चा मे आ गई है।
इस बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान प्रभारी एवं मुख्यालय महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने औरगुरु से कहा कि हमारी ओर से अभी इस तरह की कोई डिटेल जारी नहीं की गई है कि किसने कितने सदस्य बनाए हैं। उन्होंने कहा कि कल सदस्यता का अंतिम दिन था और आज वह सक्रिय सदस्यता से संबंधित बैठक लेने में भाग लेने दिल्ली आए हुए हैं।
गोविंद नारायण शुक्ला का यह भी कहना था कि यूपी में भाजपा को 2 करोड़ सदस्य बनाने थे और हम कल सदस्यता के अंतिम दिन तक 2.18 करोड़ सदस्य बन चुके हैं जो लक्ष्य से 18 लाख ज्यादा है।
गोविंद नारायण शुक्ला के इस बयान के बाद यह सवाल भी उठ सकता है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के के समर्थकों द्वारा जारी की गई टॉप 10 विधायकों की लिस्ट कितनी सही है।
What's Your Reaction?