हैरी पाराशर ने टेबल टेनिस नेशनल ओपन में रजत पदक जीता
आगरा। चेन्नई में चल रही पैरा टेबल टेनिस नेशनल ओपन में आगरा के हैरी पाराशर ने रजत पदक जीता। हैरी पाराशर के पदक जीतने पर आगरा के खेल जगत में खुशी का माहौल है। हैरी पाराशर इंटरनेशनल पदक विजेता है।
दो महीने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उनका यह प्रदर्शन सभी को गौरवान्वित कर रहा है। बधाई देने वालों में इंडियन टेबल टेनिस एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी अलका शर्मा, सौरभ पौद्दार, पाराशर के कोच मनोज पाराशर शामिल हैं।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा, एमएम शर्मा, अनिल पाठक, आशुतोष शर्मा, पार्षद सुनील शर्मा, विनीत गौतम, भवदोष शर्मा, बीके शर्मा, ठाकुर दास, राजीव कुशवाहा, हरिश्चंद्र माहौर, ओम प्रकाश माहौर, नवल, अरुण, राजेंद्र पाराशर, रविंद्र पाराशर, दुर्गेश शर्मा, विजय कुमार शर्मा, दिलीप वर्मा, विवेक गर्ग आदि ने हैरी पाराशर का ढोल, नगाड़े, माला और पटका पहना कर स्वागत किया। खंदारी पुलिस चौकी से जुलूस के रूप में उन्हें उनके आवास तक ले गए।
What's Your Reaction?