शहर भर में रही हनुमान जयंती की धूम, मंदिरों में आयोजन, भंडारे भी हुए
आगरा। शहर में शनिवार को हनुमान जयंती की धूम रही। शहर भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पवन पुत्र के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन किए तो तमाम संस्थाओं की ओर से इस मौके पर भंडारे लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया।

श्रीबालाजी धाम आश्रम में मनाया मंगल उत्सव
आगरा। दयालबाग स्थित श्रीबालाजी धाम आश्रम में दो दिवसीय श्रीहनुमंत जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आश्रम के संस्थापक अरविंद जी महाराज ने बताया कि कलयुग में चिरंजीवी श्रीहनुमान जी को परम गुरु के रूप में पूजा जाता है। जिनके जीवन में कोई गुरु नहीं है, वे श्रीहनुमान जी को अपना गुरु मानकर आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं।
आश्रम पर शुक्रवार से श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया था। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर इस पाठ का समापन हवन एवं पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात श्रीबालाजी महाराज का जन्मोत्सव मंगल गीतों और बधाइयों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री बालाजी के चरणों में चांदी का छत्र और 11000 राम नाम अर्पित किए। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर एएन रायजादा, किशोर अग्रवाल, अनीता, चित्रा सक्सेना, अनूप अग्रवाल, नेहा, रेखा, अलका, राजकुमार, अशोक, अवधेश, ललिता आदि उपस्थित रहे।
आगरा। भारत विकास परिषद् 'नवज्योति' शाखा की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन गौशाला में शनिवार को संस्था के पदाधिकारियों ने गौ सेवा और हनुमान चालीसा का पाठ कराया। सेवा कार्य की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ब्रजप्रांत पदाधिकारी केशव दत्त गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल और सीए विवेक अग्रवाल ने दीप जलाकर की। गौ माता की पूजा के उपरांत चोकर, हरा चारा, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़ आदि खिलाए।
अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, संरक्षक संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, डॉ अमित सिंघल के साथ संयोजक नरेंद्र गर्ग, अनीता गर्ग, अनुपम मित्तल, राधिका मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आगरा। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर स्थित श्रीहनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हनुमान जी को भव्य फूलों के बंगले और विशेष पोशाक से अलंकृत किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान के दर्शन किए और प्रसादी का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीदेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राम मोहन कपूर, सचिव सतीश कपूर, कोषाध्यक्ष अपिल कपूर एवं राम कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता,अशोक सिंघल, मनोज जैन आदि ने संभालीं।
वजीरपुरा के सीताराम मंदिर में भी हुए आयोजन
आगरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वजीरपुरा स्थित सीताराम मंदिर में भव्य सुंदर कांड पाठ, संकीर्तन एवं महाआरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय, मुकेश पंडित एवं हनी ने पूजन-विधान की सम्पूर्ण व्यवस्था को कुशलता से सम्पन्न कराया।
भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी को चोला अर्पित किया गया और संगीतमय सुंदर कांड की चौपाइयों का भक्तों ने भावविभोर होकर रसास्वादन किया। कार्यक्रम का समापन महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अरुण उपाध्याय, आयुष उपाध्याय, मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, अनमोल भारद्वाज, ममता, वंदना, लता आदि श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
हनुमान जयंती पर श्याम दरबार में गूंजा राम नाम संकीर्तन
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित राम नाम संकीर्तन में उपस्थित श्रद्धालु।
आगरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में राम नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्ति की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
शनिवार को श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भव्य फूल बंगला, स्वर्ण श्रंगार तथा राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अंजनी नंदन के जन्मोत्सव पर मंदिर को गुब्बारों और फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था। श्याम बाबा का सिंदूरी श्रंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
पूरे दिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। साथ ही चिरंजीवी हनुमान जी को सवामणी लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन में प्रमुख रूप से विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, अमित गोयल, पल्लवी सिंघल, सीमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।