दिल्ली जाना था, जयपुर पहुंच गए…सीएम उमर की 'हवाई यात्रा' बन गई ट्विटर कथा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दिल्ली यात्रा ने ऐसा मोड़ लिया कि प्लेन की बजाय ट्विटर पर 'लैंडिंग' ज्यादा चर्चा में आ गई! दरअसल, उन्हें लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली की बजाय सीधा जयपुर में उतरी और फिर जो हुआ, वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया।

जयपुर में कुछ देर ठहराव के बाद फ्लाइट रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और फिर जाकर सीएम अब्दुल्ला की राजधानी में सही लैंडिंग हो सकी, लेकिन तब तक उनका धैर्य चूक चुका था।
एक्स पर फूटा ग़ुस्सा
सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हवाई सफर की खट्टी-मीठी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब मैं रात एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। पता नहीं हम यहां से कब निकलेंगे।"
ऑपरेशनल अराजकता बताया
सीएम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन अराजकता का आरोप लगाया और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। उनकी इस पोस्ट ने यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी। कुछ ने दिल्ली एयरपोर्ट की अव्यवस्था को कोसा तो कुछ ने उमर के ट्वीट को मीम्स में बदल दिया।
इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी की चुप्पी
फिलहाल एयरलाइंस या दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जवाब मांग रहे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये हवाई उड़ान की ज़मीन हकीकत यात्रियों को बेहतर व्यवस्था दिला पाएगी या फिर अगली बार मंज़िल के साथ एक सरप्राइज स्टेशन फिर से मिलेगा।