अहोई अष्टमी पर गुरु पुष्य सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग, कल माताएं संतानों के लिए रखेंगी निर्जल व्रत
आगरा। इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी 24 अक्टूबर को पड़ रही है। इस अहोई अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। ये दिन माताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अपनी संतानों के स्वास्थ्य के लिए इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं।
ज्योतिषाचार्य डा. अरविंद मिश्र ने बताया कि अष्टमी तिथि सूर्योदय से लेकर रात्रि 1:58 तक रहेगी। इस दिन गुरु पुष्य सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं जो सुबह 6:27 से 25 तारीख सुबह 6:28 तक बनेंगे रहेंगे। इस दिन चंद्रयोदय रात्रि 23 बजकर 59 पर होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार की अहोई अष्टमी पर पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होगा और संतान सुख में वृद्धि होगी। माताएं अपने बच्चों को फोड़े फुंसी, नजर बाधा से बचाने और विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाने के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं। माताएं अपनी सन्तान के लिए यह व्रत निर्जल रखती है। और सायंकाल तारों की पूजा करती हैं।
What's Your Reaction?