ग्राहक पंचायत के तीन प्रांतों के अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से आयोजित तीन प्रांतों के अभ्यास वर्ग में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कैसे उन्हें निरंतर अभ्यास करते हुए ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा करनी है।

-आगरा में आयोजित किया गया बृज, मेरठ और उत्तराखंड का अभ्यास वर्ग
यह अभ्यास वर्ग फतेहाबाद रोड स्थित विजी क्राफ्ट रॉयल बैंक्वेट में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह, पार्षद मुरारी लाल गोयल ने दीप जलाकर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया।
पांच सत्रों में चले ग्राहक पंचायत के अभ्यास वर्ग में ब्रज, मेरठ एवं उत्तराखंड प्रांत के सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए। वक्ताओं ने पदाधिकारियों को अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
ब्रज प्रांत के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं को पूरे वर्ष की कार्ययोजना बनानी चाहिए। जब भी हम कोई नयी कार्ययोजना बनायें तो पहले उसे सबके समक्ष रखें। शोषण मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कर्तव्यों को जानना होगा।
ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि कार्यकर्ता को मिला पद केवल अधिकार ज़माने के लिए नहीं होता, बल्कि अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए दिया जाता है। इस अवसर पर आशा सिंह, सुमन गोयल, सतेंद्र पाठक, बनवारी लाल अग्रवाल, हरिओम गोयल, मयंक खंडेलवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, अशोक बाबू अग्रवाल, रोहित ज्ञानी आदि मौजूद रहे।