जीआईसी ग्राउंड की विरोध रैली के लिए सुबह से ही एक्टिव हुई टोलियां

आगरा। शहर हो या देहात, हर जगह आज सुबह से ही हिंदूवादी संगठनों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही दिख रही है। बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज अपराह्न में आगरा के जीआईसी मैदान पर धरना-प्रदर्शन और जनसभा होनी है। ये सक्रियता इसी को लेकर है। सनातन चेतना मंच के बैनर तले होने जा रहे इस विरोध प्रदर्शन में न केवल सारे हिंदूवादी संगठन एकजुट हैं बल्कि व्यापारिक, सामाजिक और अन्य संगठनों की भी भागेदारी होने जा रही है।

Dec 4, 2024 - 10:19
 0
जीआईसी ग्राउंड की विरोध रैली के लिए सुबह से ही एक्टिव हुई टोलियां
पिनाहट में सनातन चेतना मंच द्वारा निकाली गई रैली की एक झलक।

-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सनातन चेतना मंच ने किया है विरोध प्रदर्शन का आह्वान

 

जनसभा के कई दिन पहले ही जिम्मेदारियां तय कर दी गई थीं। जिन लोगों को दायित्व मिले हुए है, वे सुबह से ही लोगों को घरों से निकालकर जीआईसी ग्राउंड पहुंचाने के काम में जुट चुके थे। इसी क्रम में पिछले दो दिनों के भीतर शहर के अलावा देहात में भी जगह-जगह रैलियां निकालकर लोगों को कार्यम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।

 

ऐसी ही एक रैली क़स्बा पिनाहट में मंगलवार को सनातन चेतना मंच और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई, जिसमें भाजपा नेताओं सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं हिन्दू समाज के प्रमुख संगठन के लोगो ने भाग लिया। हाथों में बैनर लेकर कस्बा बाजार में रैली निकाली गई। लोगों को जागरूक किया और लोगों से प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान किया गया।

 

रैली के समापन पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास को करावास से मुक्त करने एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और हमले रोकने की मांग की गई। वक्ताओं ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की भी मांग की।

 

रैली में देवानंद परिहार, योगेंद्र परिहार, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, राघवेंद्र चौहान, राहुल गुप्ता, अजय तोमर, निखिल गुप्ता, आजाद बाबू आदि शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor