श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, 12 घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ। अटैक ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर किया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कम से कम 12 नागरिक जख्मी हुए।
आतंकियों ने ग्रेनेड हमला ऐसे वक्त पर किया, जब संडे मार्केट में काफी भीड़भाड़ थी और टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) भी वहीं था। श्रीनगर के लाल चौक पर हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जिसे संडे मार्केट कहते हैं। ग्रेनेड टूरिस्ट सेंटर के पास फेंका गया। ग्रेनेड फटने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ग्रेनेड अटैक में घायल हुए लोगों को आनन-फानन श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया। एसएमएचएस की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत की ओर से बताया गया कि घायलों में आठ पुरुष और एक महिला हैं। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है, जबकि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया।
What's Your Reaction?