नेताजी सुभाष चंद बोस महान जैसी विभूतियां सदैव देश का गौरव रहेंगी
आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने उनकी अद्वितीय राष्ट्रभक्ति और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि नेताजी जैसी महान विभूतियां देश के लिए सदैव गौरव और मार्गदर्शन का स्रोत रहेंगी।
श्री शर्मा ने नेताजी द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन के लिए आजाद हिंद फौज के गठन और उनके प्रसिद्ध नारे "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस नारे ने भारतीयों को अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।
गोष्ठी में कई अन्य वक्ताओं ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके आदर्शों को याद किया और उनकी प्रेरणा से देश के लिए काम करने का संकल्प लिया। वक्ताओं में रामदत्त दिवाकर, आरएस मौर्य, बीएस फौजदार, विष्णु दत्त शर्मा, प्रदीप चंसोलिया, पवन कुमार शर्मा, सुरेश अमौरिया, मुकेश गढ़ौक, सत्य प्रकाश सक्सेना, नवीन वर्मा, उमेश जोशी, रतीराम, चंद्रभान और निर्मल आदि शामिल थे। गोष्ठी का संचालन महासचिव राजेंद्र गुप्ता धीरज ने किया।
What's Your Reaction?