भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव 20−21 को, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

आगरा। आगरा के श्याम प्रेमियों की भक्तिमय उमंग से एक बार फिर सराबोर होगी राजस्थान के रींगस की धरा। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन होने जा रहा है। 

Dec 11, 2024 - 18:52
 0
भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव 20−21 को, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
कमला नगर स्थित शुभ मंगल बैंक्वेट हॉल में चलो चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग  महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन करते श्रीश्याम सेवक परिवार के हेमेंद्र अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, रमेश चंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि।

− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) कर रही आयोजन

− महोत्सव के आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन, खाटू नरेश को चढ़ाया जाएगा चांदी का छत्र

− राजस्थान के रींगस में बरसेगा भक्ति का रंग, आगरा समेत आसपास के जिलों से  पहुंचेंगे हजारों भक्त 

− 20 दिसंबर को रजनी राजस्थानी के मधुर भजनों के संग होगी यात्रा आरंभ, महाप्रसादी संग होगा समापन 

कमला नगर स्थित शुभ मंगल बैंक्वेट हॉल में आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। श्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहरवासियों को आमंत्रित करते हुए विकास गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 और 21 दिसंबर को चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन राजस्थान के रींगस में किया जा रहा है। आगरा सहित आसपास के जिलों से हजारों श्याम प्रेमी 20 दिसंबर की सुबह ही सैकड़ों बस एवं गाड़ियों से राजस्थान के रींगस पहुंच जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि रींगस में श्याम बाबा की जोत प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ होगा। दोपहर 01 बजे रजनी राजस्थानी के समधुर भजनों के साथ यात्रा अपने गंतव्य खाटू श्याम जी मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा की अगुवाई ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड बाजे, शहनाई से होगी। 

आकाश गुप्ता ने बताया कि हजारों श्याम प्रेमी नंगे पांव हाथों में निशान लेकर यात्रा में चलेंगे। तोरणद्वार पर निशान अर्पित होंगे। जहां भक्त भव्य आतिशबाजी एवं चटपटी चाट का आनंद लेंगे।  कला भवन, श्रीखाटू श्याम जी सीकर में सायं 7 बजे से संकीर्तन की रसधार बहेगी।

विपिन बंसल ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे बाबा को बैंड बाजे के साथ छत्र अर्पित किया जाएगा। इस मध्य मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का मुख्य आकर्षण रहेगा। 

अनूप गोयल ने बताया कि 11 बजे से दोपहर एक बजे तक महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि भक्तों द्वारा बाबा को पोशाक अर्पित की जाएगी। साथ ही अलौकिक श्रंगार होगा और भक्त इत्र वर्षा का आनंद ले सकेंगे। यात्रा से पूर्व 17 दिसंबर को सायं 5 बजे से श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में श्याम नाम की मेहंदी लगायी जाएगी। 

पोस्टर विमोचन समारोह में हेमेंद्र अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, रमेश चंद्र अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, विकास गोयल, रोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor