जीडी गोयनका में मना ग्रेजुएशन डे, मेधावी किए गए सम्मानित

आगरा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित किए गए ग्रेजुएशन डे में मेधावी छात्र सम्मानित किए गए। सीनियर कक्षाओं के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलास्टिक सेरेमनी भी हुई। स्कूल में यह समारोह विद्यार्थियों के शैक्षणिक सफर के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप मे मनाया जाता है।

Feb 8, 2025 - 17:40
 0
जीडी गोयनका में मना ग्रेजुएशन डे, मेधावी किए गए सम्मानित
जीडी गोयनका स्कूल में शनिवार को आयोजित किए गए ग्रेजुएशन डे के मौके पर नन्हें मुन्नों के साथ प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ, मुख्य अतिथि अक्षय महादिक एवं अन्य अतिथि।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक अक्षय महादिक का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। गोयनकन्स के द्वारा प्रस्तुत मधुर संगीत ने वातावरण को सुरमयी बना दिया, जबकि नन्हें छात्रों का स्वागत नृत्य ऊर्जा और उत्साह से भरपूर था।

कार्यक्रम के विशेष भाग में कक्षा यूकेजी के नन्हें स्नातकों को ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। छात्रों ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत कर अपने अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिससे माहौल भावुक हो गया।

लगातार तीन वर्षों तक परीक्षा परिणामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को स्कॉलास्टिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 14 टॉपर्स भी सम्मानित किए गए। 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए 12 छात्र-छात्राओं को अवॉर्ड मिला। स्कूल के रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं और गोयनकन्स आर्टिस्ट्स को भी उनकी उत्कृष्ट रचनाओं के लिए पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि अक्षय महादिक ने छात्रों को मेहनत, दृढ़ता और समर्पण से अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने भी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने सभी उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अंजलि जोली , अनूप गुप्ता, हिना वाधवा आदि भी उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor