केएमआई में ताम्रपत्र पर लिखी पांडुलिपियों को देख हैरान रह गईं राज्यपाल

आगरा। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विवि के पालीवाल परिसर स्थित केएमआई के म्यूज़ियम में हज़ारों वर्ष पुराने संग्रह को देख हतप्रभ रह गईं। राज्यपाल विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के साथ ही नैक के निरीक्षण की तैयारियों को परखने आईं हुईं हैं।

Oct 21, 2024 - 23:24
 0  291
केएमआई में ताम्रपत्र पर लिखी पांडुलिपियों को देख हैरान रह गईं राज्यपाल

- गवर्नर ने विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर का दौरा कर नैक की तैयारी को परखा 

राज्यपाल आनंदी बेन आज सबसे पहले विवि के खंदारी केम्पस स्थित गेस्ट हाउस पहुँची। कल इसी स्थल पर विवि का दीक्षांत समारोह होगा। राज्यपाल की विशेष रुचि विवि नैक ग्रेडिंग में ए प्लस या डबल प्लस आने में है। यही वजह है कि वह दीक्षांत समारोह से एक  दिन पहले ही आगरा आ गईं। 

राज्यपाल ने सबसे पहले उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के साथ विवि द्वारा नैक दौरे को लेकर की गई तैयारियों पर कुलपति आशू रानी व विवि के प्रोफ़ेसरों तथा अधिकारियों संग चर्चा की। उन्होंने कुछ ख़ामियों गिनाई। कुलपति ने आश्वस्त किया कि दो दिन ख़ामियों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। 

इसके बाद राज्यपाल ने विवि के पालीवाल परिसर का दौरा कर सेंट्रल लाइब्रेरी को देखा। इसको नये सिरे से तैयार किया गया है। इसका उदघाटन राज्यपाल कल करेंगी।

राज्यपाल को केएमआई के निदेशक प्रो. श्रीधर ने केएमआई का निरीक्षण कराया। वहाँ स्थित म्यूज़ियम को भी उन्होंने देखा। वह म्यूज़ियम में रखी हज़ारों वर्ष पुरानी ताम पत्रों लिखी पांडु लिपियों को देख कर आश्चर्यचकित रह गईं। म्यूज़ियम में तनिष्क काल के सिक्के भी रखे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor