हाईवे किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया था, मुक्त करा ली  

फतेहपुरसीकरी। ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में गाटा संख्या 751/2 की बंजर भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन की टीम ने आज जमींदोज कर दिया। करोड़ों रुपये कीमत की यह जमीन हाईवे से सटी हुई है। इस मामले में पिछले दिनों ही पुलिस में मुकदमा भी लिखाया गया था।

Dec 15, 2024 - 10:29
 0
हाईवे किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया था, मुक्त करा ली   
फतेहपुरसीकरी के सीकरी चार हिस्सा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटवाती राजस्व टीम।

कीमती भूखंड पर अवैध कब्जों के साथ ही पक्के निर्माण भी कर लिए गए थे। गांव के ही दूसरे लोगों की शिकायतों पर इन अतिक्रमणों के बारे में मंडलायुक्त, डीएम ने उप जिला अधिकारी किरावली को कड़े निर्देश दिए थे। विगत सप्ताह एसडीएम किरावली राजेश कुमार जायसवाल के आदेश पर लेखपाल सौरभ कुमार ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

 

इसके बाद भी अवैध कब्जे नहीं हटाए गए। यहां तक कि जल निगम की टंकी के आवंटन स्थल पर भी कब्जा कर लिया गया था। शेष सरकारी जमीन पर बुर्जी, बिटोरी, लकड़ियां रखकर कब्जे कर लिए गए थे। एसडीएम किरावली के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, राजस्व निरीक्षक लखन सिंह, लेखपाल शिवकुमार, पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और सभी कब्जे हटाकर जमीन को मुक्त करा लिया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor