अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम पॊलिसी जारी करने जा रही सरकार
आगरा। केन्द्र सरकार शीघ्र ही अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम पालिसी जारी करने की योजना बना रही है। एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफशनल के राष्ट्रीय महासचिव पराग सिंहल ने सरकार की इस कदम का स्वागत किया है।
श्री सिंघल ने बताया कि उनके नेतृत्व में विगत तीन जुलाई 2024 को एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर भेंट कर इस आशय की मांग की थी।
इसके साथ ही यही मांग जीएसटी परिषद, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के साथ बैठक में भी उठाई गई थी कि अधिवक्ताओं और उनके परिवार की सुरक्षा, संरक्षण के साथ प्रोत्साहन स्वरूप बीमा योजना के साथ प्रतिवर्ष मेडिक्लेम पालिसी भी जारी की जाये।
श्री सिंघल ने कहा कि संस्था की इस मांग को केन्द्र सरकार ने गंभीरतापूर्वक लिया और अब इसे पूरा भी करने जा रही है। इसके लिए एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफशनल ने आभार प्रकट किया है। श्री सिंघल के अनुसार उनके साथ मंत्री से मिलने प्रतिनिधिमंडल में बीकानेर के गणेश कुमार शर्मा, पूना के स्वप्निल मुनौट, बंगलौर के अनुराग सिंघला भी शामिल थे।
What's Your Reaction?