एत्मादपुर में घर में लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख
आगरा। बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार पर आग ने कहर बरपा दिया। एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला सत्ता में घर में लगी आग में सब कुछ खाक हो गया। लाखों रुपये कीमत के गहनों के साथ कुछ कैश भी जल गया।
यह हादसा साबिर के घर में हुआ। बीती रात शार्ट सर्किट से घर के भीतरी हिस्से में आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग भड़कती ही चली गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग बुझाई।
साबिर ने बताया कि घर में बेटी की शादी के लिए जोड़कर रखा इलेक्ट्रिक सामान, बेड, कपड़े, गहने और लगभग दो लाख रुपये कैश आग की भेंट चढ़ गया।
What's Your Reaction?