आगरा के टोडा गांव में बकरी ने करा दिया झगड़ा, 11 घायल
आगरा। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव टोडा में खेत में बकरी घुसने की मामूली बात को लेकर हुए दो पक्षों के बीच झगड़े में 11 लोग घायल हो गए। झगड़े में दोनों ही पक्षों ने एक-दसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार किए।
दोनों ही पक्षों के घायलों को सरकारी अस्पता में दाखिल कराया गया है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहै हैं। कालीचरन पक्ष का कहना है कि बकरी उनके खेत में घुस गई थी। बहू ने बकरी को भगाने के लिए मिट्टी का डेला मार दिया था। इसी बात पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। उनके पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं।
इसके विपरीत जंगजीत पक्ष का कहना है कि उनकी बकरी के खेत में घुसने पर कालीचरन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे उनके सहित परिवार के सात लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उपचार के साथ उनका मेडिकल भी कराया जा रहा है।