खेमेश्वरनाथ मंदिर पर सात सितंबर से होगा शिव महिमा का बखान
आगरा। तोता का ताल, लोहामंडी स्थित खेमेश्वर नाथ मंदिर पर आगामी सात से सितम्बर से शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन और पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम के भूमि व झंडा पूजन के साथ समिति के सदस्यों ने बताया कि वृंदावन की पंडित गरिमा किशोरी द्वारा शिव महापुराण कथा का बखान किया जाएगा। यह आयोजन हर वर्ष होता है। इस बार इस आयोजन के लिए गणेश महोत्सव की तिथियों का चयन किया गया है। सात सितंबर को कलश यात्रा के साथ गणेश पूजन होगा। गणेश प्रतिमा के साथ कलश यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे से शहर का भ्रमण कर कथास्थल पहुंचेगी। सात सितंबर से 15 सिंतबर तक दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक कथा का वाचन होगा। 16 सितम्बर को हवन एवम भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 17 सितम्बर को गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
इस मौके पर पार्षद शरद चौहान , पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी, रिंकू शर्मा, शंकर लाल माहौर, रवि माहौर, नंदलाल छत्तानि, अजय माहौर, सोनू माहौर, पंकज राजपूत, वीरू सैनी, मीनू सैनी, मनोज सिकरवार, पं विद्यासागर तिवारी, सत्यम शर्मा आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?