लड़कियां सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन जरूर लगवाएं
आगरा। एसएन मेडिकल कॊलेज की ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरभि मित्तल छात्राओं से कहा है कि वे सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह इसलिए जरूरी क्योंकि प्रत्येक 22 में से एक महिला को जीवनकाल में कैंसर होने का खतरा रहता है।
-एसएन मेडिकल कॊलेज की ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरभि गुप्ता ने छात्राओं को किया जागरूक
डॊ. सुरभि गुप्ता रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल की ओर से बलूनी पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर दयालबाग में कैंसर के प्रति आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रही थीं।
डॊ. सुरभि ने कैंसर के लक्षण समझाये और बताया कि जागरूकता से ही हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। कैंसर को पनपने में 2-3 माह का समय लगता है। लक्षण दिखते ही हमें विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।
डॉ. सुरभि गुप्ता ने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, इसलिए इसके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। शिक्षित होने और जागरूक होने में अंतर है। बच्चे से बुजुर्ग तक कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। प्रति वर्ष देश में कैंसर के 14 लाख नए मरीज सामने आते हैं। इस समय देश में 27 लाख कैंसर के मरीज हैं। प्रति वर्ष कैंसर से 8.5 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन काल में कैंसर का खतरा रहता है।
उन्होंने छात्राओं को समझाते हुए बताया कि वह अपने प्रभाव से परिवार में अपनी माँ, बहन एवं परिवार की अन्य महिलाओं को भी इस ख़तरे के प्रति जागरूक करें। उन्होंने छात्राओं की व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान भी किया।
ज्ञातव्य है कि रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा युवा स्कूली छात्राओं के मध्य कैंसर जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर युवा स्कूली छात्राओं को कैंसर के लक्षण और सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बलूनी पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब आगरा रॉयल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक डॊ. संजय बंसल द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती अमृता यादव एवं वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती महक हांडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजू शर्मा, रुचि सिंह, रोशनी, रितु मीनाक्षी एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?