एत्मादपुर में छात्रा पर चाकू से हमला, मोबाइल भी ले गया युवक

 आगरा। आगरा स्थित कॊलेज से पढ़ाई कर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में अपने गांव लौटती एक छात्रा को युवक ने रास्ते में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल छीन ले गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर भी गांव का ही युवक है।

Feb 21, 2025 - 21:37
 0
एत्मादपुर में छात्रा पर चाकू से हमला, मोबाइल भी ले गया युवक

गांव भीकनपुर के रामबाबू की पुत्री सिमरन आगरा के संत रामकृष्ण महाविद्यालय में बीए की छात्रा है। वह कॊलेज से एत्मादपुर पहुंची और वहां से अपने गांव पैदल जा रही थी। गांव से कुछ पहले ही रास्ते में अतुल नामक एक युवक ने छात्रा के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फिर उसके गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसके गले पर चोट आई थी। आरोपित युवक हमला कर फरार हो गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर घायल छात्रा के परिवारीजन और थाना पुलिस मौके पर आ गई। घायल छात्रा को घायल छात्रा को पहले एत्मादपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रैफर कर दिया गया। छात्रा खतरे से बाहर है। उसे हॉस्पिटल से भी छुट्टी मिल गई है। छात्रा सिमरन के पिता रामबाबू ने गांव के अतुल के खिलाफ जानलेवा हमले व मोबाइल छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

SP_Singh AURGURU Editor