मां-बाप लड़ते थे इसलिए घर से भाग आई लड़की, शिक्षिका ने बचा ली
आगरा। शायद उस लड़की का भाग्य अच्छा था कि उसकी मुलाकात एक सरकारी शिक्षिका से हो गई, वरना ये लड़की न जाने कहां-कहां भटक रही होती। इस शिक्षिका ने लड़की को इतने प्यार से समझाया कि उसने जिस घर को छोड़ा था, उसी में वापस लौट गई।
फिरोजाबाद के टूंडला कस्बे की रहने वाली एक 18 वर्षीय लड़की अपने परिवार के झगड़ों से तंग आकर घर से भागकर आगरा गई थी और एक बस में अकेली बैठी थी। इसी दौरान कन्नौज से आगरा आई एक सरकारी शिक्षिका स्वाति सिंह की उस पर नजर पड़ी।
शिक्षिका ने युवती को उदास देखा तो उन्होंने युवती से बात की। युवती ने शिक्षिका को बताया कि उसके माता-पिता आए दिन झगड़ा करते हैं और वह इसी कारण से घर से भाग आई है। शिक्षिका ने युवती के दर्द को समझा और जमाने की भलाई बुराई बताते हुए उसे घर वापस लौटने के लिए राजी किया।
शिक्षिका ने इस लड़की को लेकर थाना हरीपर्वत पहुंचीं और वहीं पर युवती के परिजनों को बुलाया और उन्हें लड़की सुपुर्द कर दी। इस पूरे मामले में वरिष्ठ समाजसेवी लियाकत अब्बास ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और पुलिस से बातचीत कर युवती को उसके परिवारवालों के हवाले करवाया। शिक्षिका ने अपने सारे काम छोड़कर घंटों इस लड़की के साथ बिताए और उसके परिजनों के बाद ही वे गंतव्य की ओर गईं।
What's Your Reaction?