प्रसव में लापरवाही से महिला की मौत

आगरा। बाह तहसील में पिनाहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला की प्रसव के समय अधिक रक्त स्राव के कारण हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ़ नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। महिला की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Sep 4, 2024 - 21:44
Sep 4, 2024 - 21:46
 0  17
प्रसव में लापरवाही से महिला की मौत

32 वर्षीय महिला की डिलीवरी कराने के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये थे। प्रसव के दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। अधिक रक्त स्राव के कारण महिला की हालत गंभीर होने पर उसे केंद्र के स्टाफ़ ने कहीं दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। परिजन महिला का इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। 
परिजनों का आरोप है कि केंद्र पर स्टाफ़ नर्स की लापरवाही से युवती की मौत हुई है, यदि समय से उसे दूसरे अस्पताल रेफ़र कर दिया जाता तो जान बच सकती थी। परिजनों ने स्टाफ़ नर्स पर सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor