चेन्नई में गिल और पंत ने बिखेरी चमक, बांग्लादेश बैकफुट पर

चेन्नई। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बीते दो दिन गेंदबाजों को खूब मदद और विकेट की झड़ी देखने को मिली लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं हैं। भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरी पारी के आधार पर 515 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन का शतक शामिल था। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की। देखा जाए तो यह इतना बड़ा स्कोर है कि बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर 4 बार ऑलआउट हो सकता है।

Sep 21, 2024 - 14:33
 0  1
चेन्नई में गिल और पंत ने बिखेरी चमक, बांग्लादेश बैकफुट पर

 

उसके लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक जड़े, जबकि दोनों पारियों में मिलाकर टीम इंडिया के पास 514 रनों की लीड रही। इससे पहले तीसरे दिन का पहला सत्र भारत के लिए एक और शानदार सत्र रहा। गिल (नाबाद 119 रन, 176 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) और पंत (109 रन, 128 गेंद, 13 चौके और 4 छक्के) ने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया।

गिल और पंत दोनों ही दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज थे। तीसरे दिन इन दोनों ने न केवल हाफ सेंचुरी पूरी की, बल्कि उसे शतक में भी बदला। इस दौरान हालांकि शांतो ने भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत का कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान दिया। पंत ने मेहदी हसन की गेंद पर सीधे चौका लगाकर 46 गेंदों के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। पंत ने मेहदी की गेंद पर लगातार शॉट लगाए। इस बार उन्होंने एक हाथ से छक्का जड़ा और फिर अपने कमबैक टेस्ट मैच में अर्धशतक पूरा किया।

 

634 दिनों के बाद मैदान पर उतरे जब पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाया। इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि गिल ने अपने डाउन द ग्राउंड और पुल शॉट्स से चमक बिखेरी, जबकि पंत अपने लोफ्ट, रिवर्स-स्वीप, बैकफुट पंच और अन्य कई शॉट्स से गेंदबाजों को परेशान करते नजर आए। मैच में एक समय ऐसा आया जब दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में जुट गए। बाद में केएल राहुल ने भी आक्रामक हाथ दिखाए। उन्होंने 19 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow