गायत्री परिवार का 108 वेदीय दीप महायज्ञ के साथ होली मिलन
आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला का होली मंगल मिलन 108 वेदीय दीप महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। खंदारी क्षेत्र के जवाहरनगर गायत्री चेतना केन्द्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन और देव पूजन आंवलखेड़ा के व्यवस्थापक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, आंवलखेड़ा जोन के समन्वयक जेएस कुशवाहा, उमेश कुलश्रेष्ठ, उपजोन समन्वयक सुरेश यादव एवं गायत्री शक्तिपीठ आंवलखेड़ा के दीनदयाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 350 भाई-बहनें मौजूद रहे। होली के गीत, भजन एवं फूलों की वर्षा के साथ होली मिलन हुआ। 108 वेदीय गायत्री महायज्ञ पूजन के लिए 108 थालियों में दीपक, रोली, चावल, पुष्प एवं गंगाजल रखा गया। समस्त विश्व के उज्ज्वल भविष्य एवं मानव जाति के कल्याण के साथ गायत्री मंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में शतायु प्राप्त वरिष्ठतम बीएस बांगड़, जनपद की शक्तिपीठों के व्यवस्थापक कैलाश चन्द्र, श्रीकृष्ण मिश्रा, एसके द्विवेदी, एसके कौशल, श्रीकृष्ण शर्मा, विमलेश भदौरिया, जिला की विभिन्न समितियों के सुरेन्द्र शर्मा, एमएम शर्मा, सुरेश अग्रवाल, हरिओम मंगल, विजय बंसल, केके पांडेय, चेतना केन्द्र जवाहरनगर के परिव्राजक सत्येन्द्र सिंह, सुमन सिसौदिया, बैजनाथ, प्रतीक्षा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था अरुण कुमार साहू, जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र सक्सेना एवं गिरधर गोपाल, यतेंन्द्र कुमार चौहान, अरविन्द श्रीवास्तव ने संभाली।