गौतम गंभीर ने कहा-भारतीय टीम किसी दबाव में नहीं

नई दिल्ली। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम ने इन बातों को खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Nov 11, 2024 - 14:12
 0  13
गौतम गंभीर ने कहा-भारतीय टीम किसी दबाव में नहीं

गंभीर ने आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं टीम में बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं, जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। 

रोहित शर्मा अगर नहीं खेले तो फिर कौन कप्तान होगा, इस बारे में गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं। अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर बुमराह ही टीम के कप्तान होंगे। वहीं शुभमन गिल से ओपन कराने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ नहीं बता सकता हूं, हम अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे। 

पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में गंभीर ने कहा कि वे इन दोनों खिलाड़ियों के फार्म को लेकर कतई निराश नहीं हैं। वे बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। वे भविष्य में भी काफी उपलब्धियां हासिल करेंगे। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अब भी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके पास अब भी जुनून है। वे अब भी काफी कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह चीज बेहद महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि विराट कोहली इस साल अभी तक टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 70 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी कोहली के बल्ले से सिर्फ 93 रन निकले थे। कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 91 रन ही बना सके थे।  

गंभीर ने कहा कि विशेषकर न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होना काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में अच्छा प्रदर्शन करने की अदम्य इच्छा होना मेरे और सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्व रखता है। विशेष कर पिछली सीरीज के परिणाम को देखकर।

गंभीर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कुछ खास तरह के विकेट तैयार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत अगर अपनी पूरी क्षमता से खेलता है तो वो किसी भी तरह के विकेट पर जीत हासिल कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि वे किस तरह का विकेट तैयार करते हैं, इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। यह उन पर निर्भर करता है। हम किसी भी तरह के विकेट या किसी भी तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिए तैयार हैं। हम सभी जानते हैं कि अगर हम अपनी क्षमता से खेलते हैं, अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम किसी भी तरह की विकेट पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

गंभीर ने रिकी पोंटिंग को भी जवाब दिया। पोंटिंग ने हाल में कहा था कि कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि पिछले पांच सालों में यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगा पाया है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि यह स्टार बल्लेबाज वापसी करने में सक्षम है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है।

कोच गौतम गंभीर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म और भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाने वाले रिकी पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को केवल अपने देश की क्रिकेट को लेकर चिंता करनी चाहिए। गंभीर ने कहा कि पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे विराट हो या रोहित, मैं किसी को लेकर चिंतित नहीं हूं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow