गर्भ संस्कार-मैटरनिटी होम में दस दिन का सहस्त्रनाम पाठ शुरू
आगरा। पूज्य श्री चंद्रभान जी साबुन वालों सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित किए जा रहे गर्भ संस्कार एवं मैटरनिटी होम में सोमवार से दस दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का प्रारंभ हो गया है।
कार्यक्रम में श्री उपनिषद आश्रम, उज्जैन के संस्थापक प्रमुख स्वामी बीतरागानंद सरस्वती जी महाराज भई मौजूद थे। उन्होंने अपनी वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म लाभ प्रदान किया।
केंद्र के संस्थापक अशोक गोयल ने बताया कि इस मैटरनिटी होम में गर्भवती मातृशक्ति की डिलीवरी की लागत न्यूनतम रखी जाएगी, जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में क्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, विवेक गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्रीमती बर्फी देवी चैरिटेबल सोसायटी के अनूप अग्रवाल, संजीव जैन, लोकहितम के राजीव गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग, आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने गर्भ संस्कार एवं मैटरनिटी होम के चतुर्मुखी विकास का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में नरेंद्र कुमार, रमेश सिंह और अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?