नारखी क्षेत्र में घूम रही चोरों की टोली, पुलिस ने पांच चोरियों की रिपोर्ट ही नहीं लिखी

फिरोजाबाद। जिले के नारखी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की टोली घूम रही है। बेखौफ होकर किसानों के ट्यूबवैलों को ये चोर निशाना बना रहे हैं।

Oct 6, 2024 - 13:57
 0  20
नारखी क्षेत्र में घूम रही चोरों की टोली, पुलिस ने पांच चोरियों की रिपोर्ट ही नहीं लिखी

किसानों को एक ओर तो चोर चोट मार रहे हैं, दूसरी ओर इलाका पुलिस मुकदमे भी दर्ज नहीं कर रही। चोरी के पांच मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट ही नहीं लिखी है। 

नारखी थाना क्षेत्र के खेड़िया खुर्द गांव में चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार की रात एक साथ तीन किसानों के ट्यूबवैलों से स्टार्टर और केबल चुरा लीं। कोमल सिंह नामक एक किसान ने तो अपने ट्यूबवैल की कोठरी में मिर्च की फसल में छिड़का जाने वाला कीटनाशक इसलिए रखा हुआ था क्योंकि घर में रखना बच्चों के लिहाज से खतरनाक हो सकता था। चोर कीटनाशक भी ले गए। कोमल सिंह के अलावा प्रेम पाल सिंह और उपेंद्र सिंह के ट्यूबवैल से भी चोरी हुई। 

इसी रात में चोरों ने जलेसर- फिरोजाबाद रोड पर गांव के सामने स्थित मंदिर से घंटा व अन्य सामान भी चुरा लिया। इन चारों मामलों को लेकर पीड़ित थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर तो रख लीं, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक मौका मुआयना कर मंदिर पर घंटा लगवा आए ताकि लोगों का गुस्सा शांत किया जा सके। 

इससे पहले विगत 17 सितंबर को खेड़िया खुर्द गांव के प्रेम पाल सिंह की जलेसर-फिरोजाबाद रोड स्थित दुकान में सेंध लगाकर चोर पांच कुंटल लेजम और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। नारखी थाने में इसकी भी तहरीर दी गई थी, लेकिन आज तक मुकदमा नहीं लिखा गया है। 

आसपास के गांवों में भी इसी तरह की वारदातें हो रही हैं, लेकिन थाना पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow