Video News : आगरा में गणेश पूजन शुरू हो चुका है, सार्वजनिक पंडालों में विधिवत पूजा की जा रही है, कमला नगर-बल्केश्वर में 11 दिन तक रोज 03 बार होगी आरती, देखें पहली आरती

देश भर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। आगरा भी इससे अछूता नहीं है। जगह—जगह से गणेश पूजा के फोटोज और वीडियोज हमें मिल रहे हैं। कमला नगर-बल्केश्वर के राजा का 17वाँ विशाल गणेश महोत्सव भी भरपूर उत्साह के साथ शुरू हुआ। भक्तजनों ने पहली आरती के फोटो और वीडियो साझा किए। यहां ग्यारह दिनों तक प्रतिदिन 3 बार (सुबह 5ः00 बजे मंगला आरती, सुबह 9ः00 बजे आरती व रात्रि 9ः00 बजे) आरती होगी।

Sep 7, 2024 - 18:53
Sep 7, 2024 - 18:53
 0  60

कमला नगर-बल्केश्वर के राजा का 17वाँ विशाल गणेश महोत्सव आज सुबह गणेश चौक (छोटे गुरूद्वारे के पास), कमला नगर में आरंभ हुआ। यह गणेश उत्सव पोला भाई ग्रुप द्वारा प्रारम्भ किया गया है। पोला भाई ने बताया कि महोत्सव में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी गणपति जी की प्रतिमा को स्थापित किया है। जो लगभग 6700 किलोग्राम वजनी तथा लम्बाई 25 फुट है, जिसे कलकत्ता व नासिक के कारीगरों के द्वारा लगातार दो माह की मेहनत से तैयार किया गया है। मीडिया प्रभारी राजा शर्मा ने बताया कि मूर्ति की खास बात यह है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है, इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक सामग्रियों (मिट्टी, गोबर, जौ, हल्दी एवं पूजन सामग्री) आदि का उपयोग किया गया है। कृष्णा पंडित व आचार्य सचिन दीक्षित ने बताया कि ग्यारह दिनों तक प्रतिदिन 3 बार (सुबह 5ः00 बजे मंगला आरती, सुबह 9ः00 बजे आरती व रात्रि 9ः00 बजे) आरती होगी, जिसमें सम्पूर्ण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor