मुआवजे की मांग को लेकर गैलाना के लोकेश का अंतिम संस्कार रोका गया

आगरा। विगत 13 मार्च को गैलाना रोड पर बेकाबू फॊरच्यूनर की टक्कर से घायल हुए लोकेश बघेल की मौत के बाद परिवारीजन अब अंत्येष्टि नहीं कर रहे। शव के साथ हाईवे जाम करने के बाद गांव वाले जाम खोलकर शव को गांव ले आए हैं। परिवारीजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। गांव में पुलिस लोगों को अंत्येष्टि के लिए मना रही है, लेकिन लोगों ने कह दिया है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं हो जाती, वे अंत्येष्टि नहीं करेंगे।

Mar 19, 2025 - 22:58
 0
मुआवजे की मांग को लेकर गैलाना के लोकेश का अंतिम संस्कार रोका गया
गैलाना के मृत युवक लोकेश बघेल के शव के पास शोकमग्न महिलाएं। 

विगत 13 मार्च को बेकाबू फॊरच्यूनर ने लोकेश बघेल समेत पांच लोगों को रौंद दिया था। पांचों घायलों का इलाज चल रहा था, जिनमें से लोकेश की आज मौत हो गई। लोकेश की मौत के बाद भी सिकंदरा पुलिस के असंवेदनशील रवैये के कारण गैलाना के लोगों ने लोकेश का शव हाईवे पर रखकर दक्षिणांचल कार्यालय के पास जाम लगा दिया था। जाम लगने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये थे क्योंकि शहरी क्षेत्र में जाम की वजह से गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी।

लोगों ने पुलिस के कहने पर जाम नहीं खोला था। बाद में क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम खुलवाया था। विधायक के कहने पर लोग लोकेश का शव गांव ले गये थे। पुलिस की कोशिश थी कि जल्दी से जल्दी लोकेश के शव का अंतिम संस्कार हो जाए, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग उठा दी। और लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए ऐलान कर दिया कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता, वे लोकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

SP_Singh AURGURU Editor