जूते पर 5 प्रतिशत जीएसटी के लिए उद्यमी से लेकर दस्तकार तक साथ आए, 2 को आगरा से उठेगी आवाज

आगरा। जूता उद्योग से जुड़े उद्यमी हों या व्यापारी अथवा दस्तकार, किसी को भी जूते पर जीएसटी की 12 प्रतिशत दर स्वीकार नहीं है। इस दर को घटाकर पांच प्रतिशत पर लाने के लिए एकस्वर आवाज आगरा से उठने जा रही है।

Aug 31, 2024 - 17:07
 0  15
जूते पर 5 प्रतिशत जीएसटी के लिए उद्यमी से लेकर दस्तकार तक साथ आए, 2 को आगरा से उठेगी आवाज

इसी क्रम में दो सितम्बर को द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के बैनर तले जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय जूता संघ की सभा आयोजित की जा रही है। इसमें आगरा सहित देश के लगभग 12 प्रांतों के जूता संघ के पदाधिकारी व दस्तकारों सहित हजारों लोग अपनी मांग को लेकर आवाज उठाएंगे। 

द आगरा फैक्टर्स शू फैडरेशन के हींग की मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम व आम सभा में फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि सरकार ने जूते पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत नहीं की तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा।

जूता उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अखिल भारतीय जूता व्यापारी संगठन बनाया गया है, जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, असम से लेकर महाराष्ट्र तक विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारी 2 सितम्बर को आगरा में मौजूद रहेंगे। सभा के माध्यम से अपनी मांग को हम सरकार तक पहुंचाएंगे। 

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से 12 प्रतिशत जीएसटी होने पर कारीगरों की दयनीय स्थिति को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। कई कारीगरों द्वारा आत्महत्या की जा चुकी है। आगरा में ही 40-45 शू फैक्ट्रियां बंद हो चुकीं हैं। शहर के लगभग तीन लाख लोग जूता व्यापार से जुड़े हैं। हमें जूता उद्योग के पुराने दौर को लौटा कर लाना है।

उन्होंने बताया कि महासभा में द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन, सोल एसोसिएशन, कुटीर उद्योग, ट्रैडर्स, नेशनल चैम्बर, सभी दस्तकार भी सभा में पहुंचेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव नरेन्द्र पुरसनानी, कोषाध्यज्ञ दिलप्रीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासु मूलचंदानी, विशेष सलाहकार अजय महाजन, धनश्याम दास रोरा, प्रमोद महाजन, संजय अरोड़ा, अनिल लाल, विजय जटाना, चांद दीवान, प्रमोद जैन, सुधीर महाजन, सोल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, नेशनल चैम्बर के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, सोमदत्त, प्रदीप कुमार पिप्पल, चंद्रवीर सिंह फौजदार आदि उपस्थित थे।  


जीएसटी फिटनेस कमेटी ने स्वीकार किया एजेंडा

आगरा। शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि 9 सितम्बर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। फिटमेंट कमेटी में जूते पर 5 प्रतिशत जीएसटी के हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लिया गया है। कई दस्तावेज मांगे गए हैं, जो हमारे द्वारा पहुंचा दिए गए हैं। उम्मीद है सरकार हमारी जायज बात को मानेगी। जूते पर से जीएसटी को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करवाना हमारी मांग नहीं बल्कि जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow