दयालबाग में मुफ्त मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप 12 को
आगरा। सरन आश्रम हॉस्पिटल के सौजन्य और एलोरा ब्रांच के सहयोग से आगामी 12 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
यह चिकित्सा शिविर दयालबाग में एलोरा ब्रांच के पास प्लाट नंबर 250 पर आयोजित किया जाएगा। कैंप में नेत्र रोग, बाल रोग, दंत रोग, फिजिशियन, पैथोलॉजिस्ट, स्त्री रोग, और नाक-कान-गला आदि समेत सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स नि:शुल्क परामर्श देंगे। साथ ही दवाएं भी दी जाएंगी। ब्लड जांच भी नि:शुल्क की जाएंगी।
इस कैंप का लाभ सभी सत्संगी और गैर-सत्संगी उठा सकते हैं। शिविर में आने वाले लोगों से मास्क और हेलमेट लगाकर ही आने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?