मथुरा में बाइक सवार चार छात्रों को बस ने रौंदा, तीन की मौत
मथुरा। मथुरा-भरतपुर रोड़ पर मगोर्रा थाना क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी के समीप पर मंगलवार को बाइक सवार चार छात्रों को निजी बस ने रौंद दिया। दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
-मथुरा-भरतपुर रोड़ पर जाजपट्टी के समीप भीषण दुर्घटना, चौथे घायल को आगरा भेजा गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के चलते उसे आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल और उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि मंगलवार की सुबह भरतपुर के बयाना स्थित मनपुरिया निवासी 20 वर्षीय रितेश पुत्र सुरेश, 23 वर्षीय चेतन पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मुकुल पुत्र ब्रिजेन्द्र, 23 वर्षीय रामकेश पुत्र होलू गुर्जर, चारों छात्र बाइक पर सवार होकर गिर्राज महाराज कॉलेज मुडेसी के लिए जा रहे थे।
जाजमपट्टी-भरतपुर रोड़ स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट के समीप मथुरा की ओर से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसा को देख भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हादसे में रितेश, चेतन, मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस का चालक भागने में सफल रहा।
मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बयाना स्थित मनपुरिया गांव में हादसे की सूचना के बाद गमगीन महौल है। गांव में किसी परिवार में चूल्हा तक नहीं जला है।
What's Your Reaction?