6 साल पहले आरएसएस नेता की जमीन नापने में की थी टालमटोल, आईएएस हों या पीसीएस, शासन ने सबको नाप दिया
लखनऊ। आरएसएस से जुड़े एक सीनियर लीडर की जमीन नापने में टालमटोल करने के आरोप में शासन ने आज एक आईएएस सहित तीन पीसीएस को निलंबित कर दिया है।
ये प्रकरण 6 वर्षों से लंबित चला आ रहा था। उस अवधि में जितने भी अधिकारी तैनात थे सबके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। शासन ने इस मामले में आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिह व पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनू को निलंबित किया है।
इन चारों अधिकारी लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान संघ नेता की जमीन पैमाइश के मामलों में टालमटोल करते रहे थे। इसकी शिकायत संघ पदाधिकारी ने शासन में की थी। शासन स्तर से कराई गई जांच में चारों अधिकारी दोषी पाए गए।
हालांकि संघ पदाधिकारी की शिकायत पर इन चारों अधिकारियों को लखीमपुर खीरी से हटा दिया गया था। ये सभी फ़िलहाल अलग अलग ज़िलों में तैनात थे। शासन ने तीनों पीसीएस अधिकारियों को को निलंबित कर
राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है।
What's Your Reaction?