संभल में कब्रिस्तान से चार कारतूस और मिले, इनमें एक यूएसए निर्मित

संभल। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते कल ही प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इस बात पर खासा जोर दिया था कि संभल में हिंसा करने वाला एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। संभल में वैसे तो पहले से ही सर्च आपरेशन चल रहा था, लेकिन सीएम के कथन के बाद इसमें आज से और तेजी आ गई। इस आपरेशन में पुलिस को चार कारतूसों के खोखे और मिले हैं। इनमें से दो खोखे 12 बोर के और एक 7.65 बोर का खोखा मिला है। इसके अलावा एक खाली खोखा और मिला है।

Dec 5, 2024 - 15:19
 0
संभल में कब्रिस्तान से चार कारतूस और मिले, इनमें एक यूएसए निर्मित
संभल में झाड़ियों में सर्च ऒपरेशन चलाते पुलिसकर्मी। दूसरे चित्र में कब्रिस्तान से बरामद यूएसए निर्मित कारतूस।

-व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सर्च ऒपरेशन, कल ही योगी ने कहा था- एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए

 

सर्च अभियान में इससे पहले पाकिस्तान निर्मित कारतूस भी मिल चुके हैं। आज मिला कारतूस का खोखा मेड इन यूएसए है। ग़ौरतलब है कि संभल हिंसा के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को एक बार फिर से चार कारतूस बरामद हुए हैं।

 

हिंसा वाली जगह से कुछ ही दूरी पर कब्रिस्तान ये कारतूस बरामद हुए हैं। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। टीमों ने 7.65 बोर का एक कारतूस खोखा बरामद किया है, जबकि 12 बोर के दो मिसफायर कारतूस हैं। यह कहां के बने हैं, इस बात को लेकर पड़ताल की जा रही है। कब्रिस्तान में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। 12 बोर के कारतूसों में एक मेड इन यूएसए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor