वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई वाहन लूट की वारदात में शामिल रहे गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनके कब्जे से एक अर्टिगा कार, दो तमंचे और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

Jan 18, 2025 - 16:42
 0
वाहन लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, कार और दो तमंचे मिले
वाहन लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों से बरामद तमंच ऊपर। नीचे अपराधियों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,  वे कैब बुक करने के बाद बाद में उसी वाहन को लूट लिया करते थे। विगत 15 जनवरी को भी एप के जरिए सराय काले खां से फतेहाबाद के लिए कैब बुक की थी। ड्राइवर राजेश सैनी बुकिंग स्थल पर पहुंचा तो उसकी कार लूट ली गई थी। राजेश सैनी ने फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। एक सूचना पर पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेस पर रूपपुर पुलिया के नीचे लूटी कार बेचने के लिए खड़े आर्यन शुक्ला, दीपू, राजा और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। ये चारों अपराधी थाना फतेहाबाद के अलावा सदर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस तथा 12 बोर का दूसरा तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। लूटी हुई अर्टिगा कार भी बरामद कर ली गई।  

इस गिरोह का सरगना भूरा तोमर है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। उसके पकड़े जाने के बाद और खुलासे हो सकते हैं। अभी पकड़े गए चारों आरोपियों में से आशीष पुत्र राघवेंद्र का आपराधिक इतिहास मिला है। अन्य के आपराधिक इतिहास के बारे में जांच चल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor