60वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
आगरा। पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फ़ाउण्डेशन ट्रस्ट और संगीत कला केन्द्र आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 60वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।
पंडित रघुनाथ तलेगांवकर जन्मशती के अंतर्गत संगीत महर्षि पंडित विष्णु दिगंबर के स्मरण में हुई इस संगीत प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों के लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
संगीत प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, स्वर वाद्य, ताल वाद्य, भजन, ठुमरी - दादरा, लोक गायन, कथक, भरतनाट्यम, लोकनृत्य, समूह नृत्य, समूह गान एवं निबंध की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
6 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के बालक बालिका, किशोर, युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भारतवर्ष की 40 संस्थाओं ने भाग लिया। हेमंत भट्ट, डा. निरुपमा भट्ट जयपुर, डा. कल्पना शर्मा दिल्ली, डा. दुष्यंत त्रिपाठी- ब्यावर, शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ, धनवंतरि पाराशर, क्रिस्टी लाल, डा. नागेन्द्र मिश्र, डा. मंगला मठकर, डा. अनीता रानी, सुश्री मनीषा, गजेन्द्र सिंह, डा. अरुण चतुर्वेदी, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, डा. कुसुम सिंह, अभिषेक निगम, श्रीमती कविता शर्मा ने निर्णायक की महती भूमिका का निर्वहन किया।
What's Your Reaction?