शिविर में 452 मरीजों का परीक्षण, मुफ्त दवा भी दी, 95आपरेशन के लिए चयनित
अकोला। पिछले 24 वर्षो से चौ. मंजीत सिंह स्मृति जन सेवा समिति द्वारा अनवरत आयोजित किए जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की कड़ी में सोमवार को हुए शिविर में 452 मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गईं।
नौवांमील, मलपुरा स्थित श्रीमती शांति देवी कन्या इण्टर कॉलेज पर आयोजित किया गया शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने स्वर्गीय मंजीत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था। दोपहर बाद शिविर के समापन तक डाक्टरों द्वारा 452 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी जा चुकी थीं।
शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 95 रोगियों को चयनित किया गया। इन सभी को बस द्वारा एसएन मेडिकल कालेज में भेजा गया।
शिविर में काय चिकित्सक, बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, चर्मरोग, नाक कान गला, महिला रोग के चिकित्सकों के अलावा होम्योपैथी, और आयुर्वेदिक के चिकित्सकों ने भी सेवाएं दीं।
शिविर में डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. सुरेंद्र सिंह राना, डॉ. राकेश यादुवेंद्र, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. श्रद्धा, डॉ. हिना, डॉ. प्रिया वर्मा, डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. आंचल चौधरी, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. अभिमन्यु सिंह, आकाश गुप्ता, अब्दुल अजीम कुरैशी ने मरीजों का परीक्षण किया।
अशोक लवानिया, सुरेश मित्तल, वीरेंद्र भोले, हाकिम सिंह प्रधान, ओमप्रकाश उपाध्याय सियाराम चाहर, श्यामवीर राजपूत, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, हासिम, दिनेश धर्मवीर आदि ने व्यवस्थाएं देखीं।
What's Your Reaction?