क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

आगरा।क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। साइबर थाना पुलिस ने ठगी की गई रकम में से दस लाख रुपये फ्रीज भी करा दिए हैं।

Mar 12, 2025 - 15:22
 0
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार शातिर अपराधी पुलिस हिरासत में।

चार दिन पहले साढ़े 42 लाख रुपये की ठगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट 

पकड़े गए आरोपियों ने कमलानगर के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर साढ़े 42 लाख की ठगी कर ली थी। इस मामले की उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी। पकड़े गए शातिर आरोपियों ने पूछताछ में अब तक कई लोगों से साढ़े पांच करोड़ रुपये की ठगी स्वीकार कर ली है। 

गौरतलब है कि चार दिन पहले साइबर थाने में कमलानगर के व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पास अनु अरोरा नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने अपने आप को फैशन डिजाइनर बताया और अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। कुछ दिन बाद अनु ने बताया कि उनका एक परिचित क्रिप्टो करेंसी की सटीक जानकारी देता हैं। इससे उन्हें बहुत लाभ हुआ है। महिला ने धर्मेंद्र गुप्ता को बातों में फंसाकर क्रिप्टो करेंसी में उनका साढ़े 42 लाख रुपये इन्वेस्ट करा दिया।

शुरुआत में क्रिप्टो करेंसी के जरिए धर्मेंद्र को फायदा कराया। इससे धर्मेंद्र को विश्वास हो गया। इसके बाद अनु अरोड़ा ने धर्मेंद्र से बातें बनाकर आठ लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। धीरे धीरे अनु ने करीब तीस लाख ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद मुनाफे का पैसा दिलाने की बात करने पर टालमटोल होने लगी, तब तक करीब साढ़े 42 लाख रुपये जमा करा चुके थे। 

एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होते ही साइबर पुलिस सक्रिय हो गई। जिन एकाउंट्स में पैसे मंगाए गए थे, उनकी कुंडली निकलवा ली। पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों दिल्ली और नोयडा के रहने वाले हैं।