जनकपुरी में 6.5 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास
50 लाख की लाइट के अलावा सीवर, नाली, सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त, श्रद्धालुओं को सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षित किया जाएगा कोठी मीना बाजार का नाला
आगरा। नगर निगम कोठी मीना बाजार, शाहगंज क्षेत्र में सज रही जनकपुरी में 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएगा। जिसका शिलान्यास आज मेयर हेमलता दिवाकर ने विधि विधान के साथ किया। इसके अलावा 50 लाख रुपये का बजट क्षेत्र में लाइट के लिए पास किया गया है।
मेयर ने कहा कि सियाराम राम के काज में यदि बजट की और आवश्यकता हुई तो उसे भी पूरा किया जाएगा। किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर व जनकपुरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मेयर का स्वागत राम नामी पटका पहनाकर किया। जनकपुरी आयोजन समिति के संयोजक गौरव राजावत व राहुल चतुर्वेदी कहा कि समिति द्वारा महापौर को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए गए थे। जिन्हें स्वीकार किए जाने पर समस्त आयोजन समिति उनका आभार व्यक्त करती है। बताया कि सबसे बड़ी समस्या कोठी मीना बाजार का नाला था, जिसे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है। संयोजक हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, आचार्य राहुल रावत,मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, सतीश शर्मा, डीके तिवारी, बल्ले भाई, अंकित पटेल, महेश सारस्वत, मनोज वर्मा, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?