कोलकाता रेप मर्डर केस में आर जी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार
कोलकाता। कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के सनसनीखेज मामले में सीबीआई ने आज कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया।
बंगाल की की ममता बनर्जी सरकार ने इस वारदात के बाद डॉ संदीप घोष को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से हटा दिया था, लेकिन चंद् घंटे बाद ही कोलकाता के दूसरे मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया था। राज्य सरकार की इस कार्रवाई का भारी विरोध हुआ था। ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगे थे कि डॉक्टर संदीप घोष को इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार संरक्षण दे रही है।
महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद डॉक्टर संदीप घोष के स्तर से इसे छुपाने का भरपूर प्रयास किया गया था। प्रारंभिक जांच में कोलकाता पुलिस ने भी इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की थी, लेकिन कोलकाता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को सौंप दी थी। इसके बाद से ही डॉक्टर संदीप घोष सीबीआई के रडार पर आ गए थे। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी और आज अंततः उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
डॉ संदीप घोष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कितने नजदीक थे, इसका खुलासा ममता बनर्जी के उसे पत्र से भी हुआ था जो उन्होंने डॉक्टर संदीप घोष को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लिखा था।
अभी यह जानकारी सामने आना शेष है कि सीबीआई ने डॉक्टर संदीप घोष की गिरफ्तारी का क्या आधार बनाया है।
What's Your Reaction?