पूर्व पाक पीएम इमरान खान को 14 साल कैद की सजा, पत्नी बुशरा को भी सात साल की सजा
रावलपिंडी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट ने 14 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को इसी मामले में सात साल कैद की सजा सुनाई गई है।
इमरान खान इस दिनों जेल में बंद हैं। सजा सुनाने के लिए जेल में ही अस्थायी कोर्ट बनाई गई थी। जिस मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को सजा सुनाई गई है, वह सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा हुआ है। इमरान खान और बुशरा बीबी पर आरोप था कि उन्होंने बुशरा बीबी के अल कादिर ट्रस्ट के लिए सरकारी जमीन कौड़ियों में बेच दी, जिससे सरकारी खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रुपये की चपत लगी।
इसी मामले में पिछले साल मई के महीने में जब इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था, तब पूरे पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया था। इमरान खान के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। यहां तक कि फौज के ठिकानों पर भी हमले किए गए थे।
कोर्ट द्वारा इमरान खान और बुशरा बीबी को सजा सुनाए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। डर है कि इमरान खान के समर्थक कहीं फिर से बवाल न कर दें।
What's Your Reaction?