हाड़ कंपा देने वाली ठंड में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं को देख हैरान थे विदेशी

  महाकुम्भनगर। सोमवार से महाकुम्भ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। इस बार महाकुम्भ में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु तो हैं ही, विदेशी भी बहुत बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं। अथाह जनसैलाब और कड़कड़ाती ठंड में संगम तट पर ठंडे पानी में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं को देख इन विदेशियों की हैरानी का ठिकाना नहीं है। एक तरफ हैरान विदेशी थे तो ऐसे विदेशी भी कम नहीं हैं जो सनातनियों की तरह ही भीषण ठंड में संगम तट पर डुबकी लगा रहे थे।

Jan 13, 2025 - 12:58
 0
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं को देख हैरान थे विदेशी
प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी लगाकर बाहर आतीं विदेशी श्रद्धालु। दूसरे चित्र में महाकुंभ में पहुंची विदेशी महिलाएं महाकुंभ के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं।

-बड़ी संख्या में विदेशी भी पहुंच रहे महाकुम्भ में, साउथ कोरिया से तो यू ट्यूबर्स का दल आया हुआ है

सोमवार को महाकुम्भ के शुभारंभ के मौके पर संगम घाट पर साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर्स का दल महाकुम्भ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखा। वीडियो भी बना रहे थे। ये सभी हैरान थे कि इतनी ठंड में लोग खुले में ठंडे पानी में डुबकी लगा रहे थे। 
जापान से आए कुछ पर्यटक भी महाकुम्भ में अपार जनसैलाब को देखकर हैरान दिखे। ये पर्यटक स्थानीय गाइडों से महाकुम्भ के बारे में जानकारी लेते दिखे। इसके साथ ही रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से सनातनी श्रद्धालु भी महाकुम्भ में पहुंचे हुए हैं। इन सभी ने सोमवार को आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षात्कार करने के साथ ही पुण्य की डुबकी भी लगाई। 
स्पेन से आई क्रिस्टीना भी इन्हीं में से एक थीं जिन्होंने महाकुम्भ की भव्यता को देखकर मुक्त कंठ से इस अद्भुत क्षण की प्रशंसा की। 
गौरतलब यह है कि महाकुम्भ में इस वर्ष जिस प्रकार की भीड़ उमड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है वह दुनिया के विभिन्न देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। ऐसे में, विदेशी न केवल कौतूहल में खिंचकर आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षी बनते दिखे, बल्कि सनातन धर्म को अपना चुके और सनातन आस्था को अंगीकार कर चुके विभिन्न साधु-संन्यासियों ने भी आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर खुद को धन्य किया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor