इज्जत की खातिर पुलिस ने एक गुड वर्क को दफन कर दिया  

आगरा। आगरा पुलिस का एक ऐसा गुड वर्क है जिसे वह जानकर भी नहीं बता पा रही। यह गुड वर्क पुलिस ने हजम कर लिया। पुलिस चौकी से चोरी हुआ एक ट्रक पुलिस ने रातोंरात बरामद कर लिया। दो चोरों को पकड़कर जेल भी भेज दिया, लेकिन पुलिस अपने इस गुड वर्क को इसलिए नहीं सामने ला रही क्योंकि ऐसा करने पर उसी की न केवल हंसी उड़ेगी बल्कि पुलिस की सजगता भी सवालों के घेरे में आएगी। शायद इसीलिए पुलिस ने इस खुलासे को दफन कर दिया है।

Jan 11, 2025 - 18:35
 0
इज्जत की खातिर पुलिस ने एक गुड वर्क को दफन कर दिया   
यही है वह ट्रक जो सरैंधी पुलिस चौकी से चोरी हुआ था और पुलिस ने बरामद भी कर लिया।

-खुलासा करती तो पुलिस ही बन जाती हंसी का पात्र क्योंकि सरैंधी चौकी से चोरी हुआ था ट्रक

-पुलिस ने ट्रक चोरी की खबर तो दबाई ही, बरामदगी और दो चोरों के पकड़ने का गुड वर्क भी नहीं बताया

मामला इस प्रकार है। खनन अधिकारी सुशील वर्मा द्वारा सात जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक खनन परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। खनन अधिकारी ने इस ट्रक सरैंधी पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया था। विगत आठ जनवरी को सरैंधी चौकी से यह ट्रक चोरी हो गया। इससे पुलिस सरैंधी पुलिस चौकी ही नहीं, जगनेर थाने में भी खलबली थी।

पुलिस ने ट्रक चोरी होने की खबर ही दबा दी। किसी को कानोंकान खबर नहीं लगने दी। ट्रक की चोरी होने के मामले में जगनेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा है कि 07 जनवरी को सुशील वर्मा खनन अधिकारी के द्वारा एक ट्रक पकड़ा गया था। इसे उन्होंने सरैंधी चौकी पर लाकर खड़ा कराया गया था। यह जीडी में भी दाखिल है।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को मय पत्थर के चोरी कर लिया गया है। जानकारी में पता चला है ट्रक को भरतपुर की तरफ कुछ लोग लेकर गए हैं। इधर जगनेर पुलिस ने पीछा कर चोरी गए ट्रक को बरामद भी कर लिया, लेकिन पुलिस ने ट्रक की बरामदगी के मामले में भी किसी को कुछ नहीं बताया।

इस बारे में पूछे जाने पर डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि सरैंधी चौकी से ट्रक चोरी हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बरामद कर लिया है और दो चोरों को भी पकड़ा है उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

मोटरसाइकिल चोर पकड़ने पर होती प्रेस कॉन्फ्रेंस, इसमें क्यों नहीं?

आगरा पुलिस अगर मोटरसाइकिल चोर भी पकड़ती है तो प्रेस कांफ्रेंस करके अपने गुड वर्क की जानकारी देती है और वह वाहवाही लूटती है। यहां तो पूरा ट्रक मय माल के चोरी हुआ था। ट्रक बरामद भी किया गय और दो चोर भी पकड़े गए। आखिर इतने बड़े गुड वर्क को पुलिस ने मीडिया को क्यों नहीं बताया। शायद इसीलिए कि इस बारे में बताया जाता तो यही सवाल उठते कि पुलिस चौकी से ही ट्रक चोरी हो गया और पुलिस हंसी का पात्र बनती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor