पहले ही कोहरे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टकरा गई पांच गाड़ियां
आगरा/शिकोहाबाद। आगरा और उसके आसपास के इलाके में इस मौसम के पहले कोहरे में ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर आज तड़के कई गाड़ियां टकरा गईं। ये हादसे फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 56.400 पर मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक्सप्रेस वे हुए। एक्सप्रेस वे पर एक डीसीएम से पहले एक कार टकराई कार और इसके बाद एक के बाद तीन अन्य कारें पहले से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गईं।
-
फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुए ये हादसे, एक गंभीर घायल
कोहरे में आगरा के दोनों एक्सप्रेस वे सर्दियों के मौसम में हर साल हादसे होते हैं। आज इस मौसम का पहला कोहरा था और ये हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार में सवार आजमगढ़ जिले समधी गांव निवासी अंबिका प्रसाद घायल हो गया।
ये तीन गाड़ियां टकरा चुकी थीं। इनमें सवार लोग पीछे से आती दूसरी गाड़ियों को सचेत करते कि इससे पहले ही एंडेवर में पीछे से आती सेल्टोस गाड़ी जा घुसी। सेल्टोस को अरविंद चला रहा था। इसके बाद टाटा पंच गाड़ी सेल्टोस से जा टकराई। पंच को गौरव चला रहा था। इन सभी गाड़ियों के चालकों को कोहरे की वजह से आगे की गाड़ियां नहीं दिखीं।
हैरानी की बात यह है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के बावजूद इन वाहनों के चालकों को जो सावधानी बरतनी चाहिए थी, वह नहीं बरती। दूसरे जो गाड़ियां दुर्घाटनाग्रस्त हो चुकी थीं, उनमें सवार लोग अन्य गाड़ियों के चालकों को मोबाइल की टार्च जलाकर सावधान कर सकते थे, लेकिन शायद ऐसा भी नहीं किया गया।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बरती जाने लगीं सावधानियां, सूर्यास्त के बाद ट्रैक्टर ट्रालियां नहीं चलेंगी
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी ने सर्दी के सीजन में कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पिछले सालों में हुए हादसों से सबक लेकर अथारिटी ने सूर्यास्त के बाद एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन पर रोक लगा दी है। इसके लिए सभी टोल प्लाजा को निर्देशित किया जा चुका है।
एक्सप्रेस अथारिटी द्वारा भारी वाहनों के चालकों को एक्सप्रेस वे के एंट्री प्वाइंट पर ही आगाह किया जा रहा है कि चलते समय क्या सावधानी बरतें। भारी वाहनों पर रिफ्लेक्ट करने वाली पट्टियां भी लगा जा रही हैं ताकि तेज गति से चलने वाले वाहनों को आगे चलते वाहनों के बारे में पहले ही पता चल सके।
What's Your Reaction?