जयपुर हाईवे पर पांच वाहन भिड़े, एक मृत, 12 घायल, रिंग रोड पर ट्रक ने बाइक सवार रौंदा  

आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में आगरा-जयपुर हाईवे के साथ ही किरावली के पास तीन जगह कई वाहन आपस में टकरा गए हैं। दक्षिणी बाईपास फ्लाईओवर के पास घने कोहरे में एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। ट्रोला में एक यात्री बस जा घुसी। पीछे से आती एक गाड़ी ने बस को ठोक दिया। इसके कुछ देर बाद दो और वाहन इसी जगह पर टकरा गए। तीसरी घटना किरावली के पास हुई है। इन दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दर्जन भर घायल हुए हैं।

Jan 4, 2025 - 10:41
 0
जयपुर हाईवे पर पांच वाहन भिड़े, एक मृत, 12 घायल, रिंग रोड पर ट्रक ने बाइक सवार रौंदा   
आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे में आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हुए वाहन और हादसे में घायल लोग।  

-जयपुर हाईवे पर दक्षिणी बाईपास पास के पास दो बार में भिड़े पांच वाहन

-ट्रोला में घुसी यात्री बस और पीछे से आते लोडर वाहन ने बस में मारी टक्कर

-थोड़ी देर बाद इसी जगह दो और वाहन टकरा गए, किरावली में एक और जगह वाहन टकराए हैं

आगरा-जयपुर हाईवे पर दो दुर्घटनाओं में पांच वाहनों के टकराने के साथ ही आगरा में इनर रिंग रोड पर धरना दे रहे किसानों के धरनास्थल के पास ही एक बाइक सवार को एक ट्रक ने रौंद दिया है। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कर रही है।

आगरा-जयपुर हाईवे पर दक्षिणी बाईपास पुल के पास सबसे भीषण हादसा हुआ। जयपुर से आगरा की ओर आते ट्रोला को मथुरा जाने के लिए दक्षिणी बाईपास पर चढ़ना था, लेकिन टर्निंग प्वाइंट पर संकेतक न होने और घना कोहरा न होने के कारण ट्रोला दक्षिणी बाईपास पर मुड़ने के बजाय थोड़ा आगे बढ़ गया। ट्रोला के ड्राइवर को आगे बढ़ने का अहसास हुआ तो उसने गाड़ी में ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आती गुजरात की एक यात्री बस ट्रोला में आ घुसी। इसके बाद एक और लोडर गाड़ी पीछे से गुजरात की यात्री बस में आ घुस

तीन वाहनों के आपस में टकराने से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यात्री बस के आगे ट्रोला था जबकि पीछे लोडर। बस में यात्री बुरी तरह फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी तत्काल राहत काम नहीं कर सकी क्योंकि यात्री बस दोनों वाहनों के बीच फंसी हुई थी और आगे और पीछे दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने कटर मंगवाकर बस की बॊडी को कटवाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग बस सवार यात्री हैं। बस में पीछे से आकर टकराए वाहन की केबिन में बैठे दोनों लोग भी घायल हुए हैं। इन्हें भी बॊडी काटकर बाहर निकाला।

पुलिस अभी राहत कार्य में जुटी ही हुई थी कि इसी स्थान पर एक अन्य ट्रोला ने दक्षिणी बाईपास के मोड़ से आगे बढ़ने पर गाड़ी में ब्रेक लगाया। इस गाड़ी के ब्रेक लगाने के कुछ ही क्षण में पीछे से आता एक वाहन इस ट्रोला में जा घुसा। पीछे से टकराने वाले वाहन में मुर्गे लदे हुए थे। गनीमत यह रही कि मुर्गा लदे वाहन की गति धीमी थी, इसलिए इस गाड़ी की केबिन क्षतिग्रस्त होने के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई।

 

इसलिए होते हैं यहां हादसे

आगरा-जयपुर हाईवे पर दक्षिणी बाईपास पर चढ़ने के लिए किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगा है। इसके अलावा यहां लगी लाइटें भी लम्बे समय से बंद पड़ी हैं, जिसकी वजह से जयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दक्षिणी बाईपास की ओर मुड़ने का रास्ता नजर नहीं आता। आज भी इसी वजह से यहां दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच वाहन टकरा गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor