स्वास्थ्य शिविर में पांच हज़ार मरीजों ने लिया परामर्श, मिलीं निशुल्क दवाएं
आगरा। सुबह से ही मरीजों का हुजूम।विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी गंभीरता से मरीजों की समस्या को सुन उचित परामर्श दिया।

डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर अग्रसेन भवन, लोहामंडी पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
स्वथ्य व्यक्ति ही स्वस्थ समाज की नींव होते हैं। समाज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए अग्रवाल युवा संगठन रजि. आगरा द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर आयोजित शिविर में सुबह से ही हजारों की तादाद में मरीजों ने पहुंच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। जांच के उपरांत कई मरीजों को अपने शरीर में होने वाली बीमारी के बारे में पहली बार पता चला तो कई मरीज जानकारी के अभाव में अभी तक गलत दिनचर्या में जीवन यापन कर रहे थे। ऐसे मरीजों को चिकित्सकों ने उचित परामर्श देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ संस्था के संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने डॉ राम मनोहर लोहिया और महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग और नितेश अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम में विभिन्न बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। समय पर इलाज और चिकित्सकीय परामर्श यदि मिल जाए तो गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। विभिन्न सेवाओं में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे प्रमुख हैं। संस्था द्वारा इस सेवा को प्राथमिकता देते हुए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 5000 से ज्यादा मरीज ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर चिकित्सकों से परामर्श लिया है।
अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में नेत्र, पेट, दांत, नाक, कान, गला, हड्डी, त्वचा, फिजिशियन और बाल रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श दिया । साथ ही निशुल्क फिजियोथैरेपी की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।
संस्थापक विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 3000 से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से मोतियाबिंद के 200 मरीज का जांच के उपरांत पंजीकरण किया गया है। जिनके ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे। निशुल्क दवा का वितरण हुआ और मधुमेह की जांच भी कराई गई।
विभु सिंघल ने बताया कि शिविर में 12 से अधिक डॉक्टरों ने निशुल्क परामर्श दिया, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप साने, डॉ कौस्तुभ साने और डॉ ललित भसीन, फिजिशियन डॉ आरके अरोड़ा, डॉ आशीष मित्तल और डॉ मुकुल अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश गर्ग, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि बंसल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बंसल, नाक कान विशेषज्ञ डॉ मारुत दत्त बंसल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ बंसल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति अग्रवाल और हर्षा माहेश्वरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ योगेंद्र गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान की । शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निशुल्क किए गए ।
स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर महामंत्री अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, मनीष गोयल, संदीप अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल शैलू, मोहित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, गौरव, पारस अग्रवाल, शशांक प्रियाकांत बंसल, मयंक गर्ग, शिवम गर्ग, प्रीति गोयल, अंबुज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
फोटो, कैप्शन- पुष्पांजलि सभागार, अग्रसेन भवन लोहा मंडी में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ,नितेश अग्रवाल, संस्थापक विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, विभु सिंघल आदि।