महाकुंभ में आने वाले साधु- सन्तों के लिये भेजा आगरा का पेठा
आगरा। महाकुंभ में साधु - संतों एवं श्रद्धालुओं के लिये आगरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ( प्राचीन पेठा) ने 500 किलो पेठा प्रयागराज भेजा है। जिसमें 21 तरह का पेठा शामिल है। यह पेठा प्रसाद के रूप में महाकुंभ में शामिल होने आ रहे विभिन्न अखाड़ों के संन्यासी साधु संतों, एवं श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
नूरी गेट स्थित प्राचीन पेठा पर आज पेठे के डिब्बे कार्टूनों में पेक कर रवाना किए गए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की एक शहर -एक उत्पाद पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस सोच से आगरे के पेठे को देश में एक विशेष पहचान मिली है। राष्ट्रपति तथा मुख्यमंत्री योगी भी इसकी सराहना कर चुके है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ काफी महत्वपूर्ण होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालु इस पेठे का प्रसाद पाकर खुश होगे।साथ ही आगरा के पेठा राष्ट्रीय पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम करेगा।इस मौके पर राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, दुष्यंत गर्ग, राजेन्द्र गुप्ता व नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?