प्रदेश में पहली बार बरेली के  केंद्रीय कारागार दो में ई" पर्ची व्यवस्था लागू

बरेली के केंद्रीय कारागार दो में मुलाकात के लिए ई पर्ची व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब परिजनों को घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

Sep 3, 2024 - 15:06
 0  19
प्रदेश में पहली बार बरेली के  केंद्रीय कारागार दो में  ई" पर्ची व्यवस्था लागू

बरेली।  सितम्बर।    प्रदेश में पहली बार बरेली के  केंद्रीय कारागार 2 में   बंद बंदियों से " ई"  मुलाकात पर्ची व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था से कारागार परिसर में  मुलाकात पर्ची  के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी । अपनों से कारागार में मिलने  के लिए परिजन घर बैठे ही मुलाकात के लिए  आवेदन कर सकेंगे।
 इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सूचना ई-मेल और मोबाइल पर दी जाएगी। इस सुविधा से परिजनों को राहत मिलेगी।
 बरेली के केंद्रीय कारागार 2  के  अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से बरेली केंद्रीय कारागार दो में बंद बंदियों से मुलाकात के लिए  " ई"  मुलाकात पर्ची व्यवस्था लागू कर दी गई है। जेल में विभिन्न अपराधों में दो हजार से ज्यादा लोग निरुद्ध हैं। जेल में औसतन बंदियों से मुलाकात के लिए रोजाना   200 से 250 के बीच लोग आते हैं। इसके लिए सुबह आठ बजे से मुलाकाती पर्ची लगाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है।   वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए गूगल पर ई-मुलाकात लॉग इन करना होगा। इसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए बंदी का ब्योरा देना होगा। कोड भरें और सब्मिट का बटन दबा दें।। इसके बाद मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल पर ओटीपी आएगा। उसे भरने के बाद ओके पर क्लिक करते हुए बुकिंग नंबर प्राप्त हो जाएगा। बुकिंग नंबर मोबाइल व ई-मेल पर आएगा। मुलाकात स्वीकृत होते ही मोबाइल पर तारीख आ जाएगी। मुलाकात की तारीख पर भ्रमण पास एवं आधार कार्ड लेकर जाना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow