aurguru news::पहले दी धमकी, फिर लगा दी कार में आग
आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र की पुरानी आबादी में कुछ लोगों ने एक कार में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

सिकंदरा के पुरानी आबादी निवासी राजेश जादौन ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उन्हें दो दिन पहले किसी ने फोन किया और बोला कि अब उसकी खैर नहीं है। इस मामले को उन्होंने हल्केपन से लिया। बीती रात किसी ने घर के बाहर खड़ी उनकी कार को आग लगा दी। वह जब तक बाहर आए तब तक युवक भाग गए। सिकंदरा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
SP_Singh
AURGURU Editor