आईएसबीटी से सिकंदरा के बीच मेट्रो का पहला पियर कैप लांच 

आगरा। आईएसबीटी से सिकंदरा के बीच निर्माणाधीन मेट्रो के एलिवेटेड भाग पर अब तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। आज पहला पियर कैप सफलतापूर्वक रखा गया। 

Dec 1, 2024 - 20:08
 0
आईएसबीटी से सिकंदरा के बीच मेट्रो का पहला पियर कैप लांच 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटेड भाग में पहला पियर कैप आज रख दिया गया। इस मौके पर आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सीगल इंडिया के कर्मी उपस्थित रहे। प्रथम कॉरिडोर के शेष एलिवेटेड स्ट्रेच में तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल एवं  सिकंदरा मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है।

इस भाग में 126  पियर कैप रखे जाने हैं। इन पिलर कैप की कास्टिग प्रीकास्ट तकनीक से रुनकता स्थित कास्टिंग यार्ड में की जा रही है। पिलर कैप का वजन 65 टन है। इसकी लंबाई 9.6 मीटर, चौड़ाई 2.9 मीटर और गहराई 1.8 मीटर है। इसके परिनिर्माण लिए 400 टन की क्रेन का इस्तेमाल किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor